![डेंगू रोगियों को कोरोना वायरस के लक्षण विकसित होने का दोगुना खतरा- रिसर्च](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/25/50d8d72afa82ccf5588eb4742860e411_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
डेंगू रोगियों को कोरोना वायरस के लक्षण विकसित होने का दोगुना खतरा- रिसर्च
ABP News
शोधकर्ताओं का कहना है कि ये रिसर्च का मुख्य नतीजा है. उन्होंने ब्राजील के अमेजन इलाके में कोरोना वायरस महामारी की पहली लहर और दूसरी लहर के बाद ब्लड सैंपल का विश्लेषण किया. उनका मकसद कोरोना वायरस और डेंगू वायरस के खिलाफ एंटीबॉडीज की मौजूदगी का पता लगाना था.
क्लीनिकल इंफेक्शीसियस डिजीज पत्रिका में प्रकाशित रिसर्च के मुताबिक, पहले डेंगू की चपेट में आ चुके लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर कोविड-19 के लक्षण विकसित होने की दोगुनी संभावना होती है. ये खुलासा यूनिवर्सिटी ऑफ साओपोलो बायोमेडिकल साइंस इंस्टीट्यूट की रिसर्च में हुआ है. नतीजे ब्राजील के अमेजन इलाके में 1285 लोगों के ब्लड सैंपल की बुनियाद पर सामने आए. पूर्व में डेंगू संक्रमण से कोविड-19 के लक्षण बढ़ने की संभावनाMore Related News