
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 की बुकिंग भारत में की गई शुरू, टोकन राषि ₹ 1 लाख
NDTV India
मल्टीस्ट्राडा V4 में V4 ग्रैनटूरिज़्मो इंजन मिला है और बाइक कंपनी के ऐडवेंचर मोटरसाइकिल लाइन-अप की मल्टीस्ट्राडा 1260 और मल्टीस्ट्राडा 950 का साथ देगी.
डुकाटी इंडिया ने मल्टीस्ट्राडा V4 की बुकिंग रु 1 लाख टोकन राषि के साथ भारत में शुरू कर दी है. ग्राहक देशभर में किसी भी डुकाटी शोरूम जाकर कंपनी की ऐडवेंचर मोटरसाइकिल बुक कर सकते हैं जिसे वैश्विक डेब्यू के 9 महीने बाद ही भारत लाया जा रहा है. अनुमान है कि कंपनी भारत में बाइक के V4 और V4 एस वेरिएंट्स लॉन्च करेगी. डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 में V4 ग्रैनटूरिज़्मो इंजन दिया गया है और यह बाइक कंपनी के ऐडवेंचर मोटरसाइकिल लाइन-अप की मल्टीस्ट्राडा 1260 और मल्टीस्ट्राडा 950 की साथी बनेगी. डुकाटी पानीगाले V4 और स्ट्रीटफाइटर V4 के बाद यह BMW Motorrad India की तीसरी बाइक होगी जिसके साथ चार-सिलेंडर इंजन मिलेगा. Pre-bookings open for the world's first production bike to feature a front and rear radar-system, the #MultistradaV4, at your nearest Ducati dealership! ???????? launch is just round the corner.More Related News