
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 S नए GP सफेद रंग के साथ लॉन्च, कीमत ₹ 15.69 लाख
NDTV India
नई कलर स्कीम में सफेद और ग्रे इस्तेमाल किए गए हैं और डुकाटी लाल रंग के साथ एक विकल्प के रूप में मल्टीस्ट्राडा 950 एस के साथ उपलब्ध कराया गया है.
जुलाई 2020 में डुकाटी ने भारतीय बाज़ार में मल्टीस्ट्राडा 950 एस के साथ जीपी व्हाइट कलर स्कीम पेश की थी और अब करीब एक साल बाद डुकाटी इंडिया ने मल्टीस्ट्राडा 950 एस जीपी व्हाइट कलर में भारतीय बाज़ार के लिए लॉन्च कर दी है. बाइक की देश में एक्सशोरूम कीमत रु 15.69 लाख रखी गई है जिसके साथ डुकाटी मोटोजीपी के ग्राफिक्स से प्रेरित पेन्ट स्कीम दी गई है. नई कलर स्कीम में सफेद और ग्रे अलग-अलग जगह इस्तेमाल किए गए हैं और डुकाटी लाल रंग के साथ एक विकल्प के रूप में मल्टीस्ट्राडा 950 एस के साथ उपलब्ध कराया गया है.More Related News