
डीसीडब्ल्यू ने मुस्लिम महिलाओं के बारे में अपमानजनक पोस्ट को लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया
The Wire
पिछले महीने कुछ अज्ञात लोगों द्वारा एक ऐप बनाए जाने का मामला सामने आया था, जहां मुस्लिम महिलाओं को ‘ऑनलाइन नीलामी’ के लिए रखा गया था. इस संबंध में दिल्ली और उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने अलग-अलग एफ़आईआर दर्ज की थी.
नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने एक व्यक्ति द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मुस्लिम महिलाओं के बारे में कथित तौर पर ‘अपमानजनक संदेश’ पोस्ट करने के बाद शहर की पुलिस को सोमवार को समन जारी किया. कुछ लोगों ने मुस्लिम लड़कियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर बलात्कार करने की बातें कही,उनके नम्बर सार्वजनिक किए।हमने पुलिस को नोटिस भेजा जिसपे जवाब आया की उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली जबकि आयोग द्वारा 250 से भी ज़्यादा शिकायतें भेजी गई। पुलिस को समन जारी किया है, ये बेहद गलत है ! pic.twitter.com/0WpPYGNjuV डीसीडब्ल्यू ने दो अगस्त को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था और मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट देने को कहा था. — Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) August 9, 2021 डीसीडब्ल्यू ने बताया कि नोटिस के बाद आयोग को तीन अगस्त को जवाब मिला, जिसमें दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया था कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें शिकायत नहीं मुहैया कराई थी. डीसीडब्ल्यू ने दिल्ली पुलिस के जवाब को पूर्णतय: असंतोषजनक करार दिया और कहा कि आयोग ने अपने नोटिस के साथ उसे प्राप्त 250 से अधिक शिकायतों की प्रतियां संलग्न की हैं.More Related News