
डीविलयर्स के वापसी नहीं करने पर टीम के कोच ने तोड़ी चुप्पी, असल वजह को बयां किया
ABP News
डीविलियर्स की वापसी पिछले दो साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा मुद्दा बनी हुई थी. लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम के कोच मार्क बाउचर ने बताया है कि क्यों टीम में डीविलियर्स की वापसी मुमकिन नहीं हो पाई.
इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में स्टार बल्लेबाज डीविलियर्स की संन्यास से वापसी करने की सारी चर्चाओं पर विराम लग गया है. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने साफ कर दिया है कि डीविलियर्स इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं करेंगे. लेकिन अब दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने डीविलियर्स के वापसी नहीं करने की असल वजह को बयां किया है. बाउचर ने बताया कि डीविलियर्स सिस्टम में पहले से ही मौजूद खिलाड़ियों से आगे नहीं आना चाहते हैं. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज और आयरलैंड दौरे के लिए टीम का चयन करते हुए डीविलियर्स के वापसी नहीं करने की जानकारी दी थी. स्टार बल्लेबाज डीविलियर्स ने साल 2018 में चौंकाने वाला फैसला लेते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.More Related News