
डीयू के हंसराज कॉलेज में गोशाला बनाई गई, प्रिंसिपल ने कहा- छात्रों को मिलेगा शुद्ध दूध और घी
The Wire
दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में स्वामी दयानंद सरस्वती गो-संवर्धन एवं अनुसंधान केंद्र स्थापित किया गया है. कॉलेज की प्रिंसिपल ने कहा है कि हमारा कॉलेज डीएवी ट्रस्ट कॉलेज है, जिसका आधार आर्य समाज है. उसी परंपरा के अनुरूप हम हर महीने के पहले दिन हवन करते हैं. आग में चढ़ाने के लिए ज़रूरी चीज़ें जैसे- शुद्ध घी, बाज़ार से ख़रीदकर लाना पड़ता है. अब हम इस मामले में आत्मनिर्भर बन सकते हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के सबसे प्रख्यात संस्थानों में से एक हंसराज कॉलेज में एक गाय संवर्धन केंद्र या कहें कि एक गोशाला की स्थापना की गई है, जहां गाय से जुड़े विभिन्न पहुलओं पर अनुसंधान होगा.
कॉलेज की प्रिंसिपल का कहना है कि इससे छात्रों को शुद्ध दूध व घी भी मिलेगा और उनका उपयोग कॉलेज कैंपस में हर माह होने वाले यज्ञ में भी किया जाएगा.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार की कॉलेज रैंकिंग में 14वें नंबर के हंसराज कॉलेज में ‘स्वामी दयानंद सरस्वती गो-संवर्धन एवं अनुसंधान केंद्र’ स्थापित किया गया है, फिलहाल यह केंद्र एक गाय के साथ शुरू हुआ है.
कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. रमा के अनुसार, अगर अनुसंधान के उपयोगी और लाभदायक निष्कर्ष निकलकर आते हैं तो इसका विस्तार किया जाएगा.