
डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी की वार्षिक परीक्षाएं आज से शुरू, बहुविकल्पीय प्रश्नों से नाखुश दिखे स्टूडेंट्स
ABP News
कोरोना महामारी ने परीक्षा कार्यक्रमों और उनके पैटर्न पर भी असर डाला है. गोरखपुर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं बहुविकल्पीय आधार पर आयोजित की जा रही है. इससे छात्र खुश नहीं हैं.
Gorakhpur University Exam : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं आज से शुरू हो गईं. शासन की गाइड लाइन और निर्देश के आधार पर कोरोना महामारी को देखते हुए स्नातक द्वितीय और अंतिम वर्ष के साथ स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए डेढ़ घंटे की बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर परीक्षा आयोजित हो रही है. सुबह 9:00 बजे से 10:30 और दोपहर 2:00 से 3:30 तक परीक्षाएं होंगी. 213 केंद्रों पर कुल 2.46 लाख परीक्षार्थी अलग-अलग दिन परीक्षा में शामिल होंगे. कोविड प्रोटोकाल के साथ हो रही हैं परीक्षाMore Related News