![डीटेल ईज़ी प्लस इलेक्ट्रिक दो-पहिया से भारत में हटा पर्दा, चार रंगों में उपलब्ध](https://c.ndtvimg.com/2021-02/t54rnud8_detel_625x300_12_February_21.jpg)
डीटेल ईज़ी प्लस इलेक्ट्रिक दो-पहिया से भारत में हटा पर्दा, चार रंगों में उपलब्ध
NDTV India
EV ब्रांड अप्रैल 2021 तक नया उत्पाद लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है और इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर कंपनी छोटे शहरों में अपना विस्तार करना चाहती है.
डीटेल ने भारतीय बाज़ार के लिए नई इलेक्ट्रिक दो-पहिया डीटेल ईज़ी प्लस से पर्दा हटा लिया है, नई इलेक्ट्रिक दो-पहिया को मुंबई में इंडिया ऑटो शो 2021 में पेश किया गया है और यह डीटेल डीकार्बोनाइज़ इंडिया पहल का हिस्सा है. ईवी ब्रांड अप्रैल 2021 तक नया उत्पाद लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है और इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर कंपनी छोटे शहरों में अपना विस्तार करना चाह रही है. कंपनी का दावा है कि इस कीमत पर भारतीय सड़कों के हिसाब से डीटेल ईज़ी प्लस एक बेहतरीन विकल्प है. यह चार रंगों - पीले, लाल, नीले और रॉयल नीले में उपलब्ध कराई गई है.More Related News