![डीआरआई ने पकड़ी 2000 करोड़ रुपये की 303 किलोग्राम कोकीन](https://c.ndtvimg.com/2021-04/k48biu9o_cocaine_625x300_22_April_21.jpg)
डीआरआई ने पकड़ी 2000 करोड़ रुपये की 303 किलोग्राम कोकीन
NDTV India
डीआरआई (DRI) ने तूतीकोरिन के बंदरगाह से विदेश से तस्करी कर लाई गई 303 किलो कोकीन (Cocaine) बरामद की है. बरामद हुई कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2000 करोड़ है. यह कोकीन पनामा से कोलंबो होते हुए आई थी. डीआरआई अधिकारियों के मुताबिक एक खुफिया सूचना के आधार पर जब डीआरआई के अधिकारियों ने तूतीकोरिन के वीओसी बंदरगाह पर आए एक कंटेनर की जांच की तो लकड़ी के टुकड़ों के 9 बड़े बैगों के अंदर सफेद रंग के पाउडर से बनीं 302 ईंटें मिलीं. इनका कुल वजन 303 किलो था. जांच में पता चला कि यह कोकीन है.
डीआरआई (DRI) ने तूतीकोरिन के बंदरगाह से विदेश से तस्करी कर लाई गई 303 किलो कोकीन (Cocaine) बरामद की है. बरामद हुई कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2000 करोड़ है. यह कोकीन पनामा से कोलंबो होते हुए आई थी.More Related News