
'डिस्को डांसर', 'सौदागर' जैसी हिट फिल्मों के आर्ट डायरेक्टर रहे मारूतिराव काले का कोरोना से निधन
ABP News
स्वतंत्र आर्ट डायरेक्टर के रूप से 'ईमान धरम' उनकी पहली फिल्म थी. जिसके बाद उन्होंने 'डिस्को डांसर', 'कसम पैदा करनेवाले की', 'डांस डांस', 'कमांडो', 'अजूबा', 'सौदागर' जैसी तमाम बड़ी और हिट फिल्मों के लिए मुख्य आर्ट डायरेक्टर के तौर पर सेट्स डिजाइन किये थे.
मुम्बई : बॉलीवुड के जाने-माने आर्ट डायरेक्टर रहे मारूतिराव काले का कोरोना के संक्रमण के चलते निधन हो गया. उन्होंने मुम्बई के एक अस्पताल में दम तोड़ा. वे 92 साल के थे. मारुतिराव काले ने 'दीवार', 'रोटी कपड़ा और मकान', 'कभी कभी' 'दो अंजाने', 'रजिया सुल्तान', 'पाकिजा, 'शोर', 'पूरब और पश्चिम', 'मेरा साया', 'यादगार', 'जांबांज' जैसी फिल्मों के लिए बतौर असिस्टेंट आर्ट डायरेक्टर काम किया था. स्वतंत्र आर्ट डायरेक्टर के रूप से 'ईमान धरम' उनकी पहली फिल्म थी. जिसके बाद उन्होंने 'डिस्को डांसर', 'कसम पैदा करनेवाले की', 'डांस डांस', 'कमांडो', 'अजूबा', 'सौदागर' जैसी तमाम बड़ी और हिट फिल्मों के लिए मुख्य आर्ट डायरेक्टर के तौर पर सेट्स डिजाइन किये थे.More Related News