
'डियर हेमंत सोरेन....' : पीएम के फोन कॉल विवाद मामले में आंध्र के सीएम जगन मोहन ने दी प्रतिक्रिया
NDTV India
आंध प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी शुक्रवार को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने से संबंधित मामले में केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी नेताओं के पक्ष में नजर आए.उन्होंने, झारखंड के अपने समकक्ष से मामले को राजनीतिक रंग नहीं देने का आग्रह किया. साथ ही कहा कि इससे देश कमजोर होगा.
आंध प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी शुक्रवार को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने से संबंधित मामले में केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी नेताओं के पक्ष में नजर आए. गौरतलब है कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य में कोरोना महामारी के हालात पर फोन पर हुई बातचीत के बाद पीएम पर 'हमला' बोला था. हालांकि बीजेपी की ओर से इस मामले में आईं प्रतिक्रियाएं बेहद आक्रामक थी, वहीं YSR Congress की प्रतिक्रिया संयमित थी. उन्होंने, झारखंड के अपने समकक्ष से मामले को राजनीतिक रंग नहीं देने का आग्रह किया. साथ ही कहा कि इससे देश कमजोर होगा. जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में केंद्र सरकार में साथ खड़े होने की जरूरत है.More Related News