
डिफेंस प्रोग्राम में बोले एयरफोर्स चीफ- टेक्नोलॉजी दोधारी तलवार, इससे पैदा हुईं नई चुनौतियां
ABP News
वायु सेना चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने कहा कि मॉडर्न एविएशन में टेक्नोलॉजी के तेजी से प्रसार ने नई चुनौतियों को जन्म दिया है.
IAF प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने अंतर्राष्ट्रीय एयरोस्पेस सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि IAF ने अपने कामकाज में एक उड़ान सुरक्षा-केंद्रित दृष्टिकोण (Safety-Centric Approach) को अपनाया है और हमारी संगठन संस्कृति इसके मूल्यों में है और इस फ्लाइट सेफ्टी कलचर को बढ़ावा देती है.
उन्होंने कहा कि हमने आने वाली पीढ़ी के विमान और उपकरणों को हाई टेकनोलॉजी के साथ मिला दिया है. हालांकि हम पुराने उपकरणों को भी संचालित कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि आज के जमाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि एक अच्छा सुरक्षा रिकार्ड बनाए रखते हुए पुरानी और नई टेक्नोलॉजी को मूल रूप से सम्मिश्रित करने पर ध्यान दें.
More Related News