
डिप्टी CM अजित पवार के सोशल मीडिया अकाउंट पर 6 करोड़ खर्च करेगी महाराष्ट्र सरकार, BJP ने की आलोचना
NDTV India
उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उनके विभाग के कामों की जानकारी आम जनता तक पहुंचे, इसके लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के लिए साल 2021-2022 के लिए करीब 6 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसके लिए बाहरी कंपनी को ठेका देने का फैसला भी किया गया है.
महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उनके विभाग के कामों की जानकारी आम जनता तक पहुंचे, इसके लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के लिए साल 2021-2022 के लिए करीब 6 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसके लिए बाहरी कंपनी को ठेका देने का फैसला भी किया गया है. विपक्षी दल, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आरोप लगाया है कि कोरोना महामारी के इस काल में जहां एक तरफ इलाज और वैक्सीन के लिए महाराष्ट्र सरकार पैसों का रोना रो रही है, वहीं दूसरी तरफ एक मंत्री के प्रचार-प्रसार के लिए 6 करोड़ खर्च कर रही है?More Related News