डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले- एक ही हैं सपा-बसपा और AIMIM, यूपी चुनाव में इनका हारना तय
ABP News
दिनेश शर्मा ने कहा कि सपा, बसपा, AIMIM सभी एक ही वृक्ष की अलग अलग डालियां, शाखाएं और पत्तियां है. ये सब चाहे मिलकर लड़ें या अलग-अलग, पराजित होंगे.
Deputy Chief Minister of Uttar Pradesh Dinesh Sharma: लखीमपुर के पसगवां में ब्लॉक प्रमुख के नामांकन के दौरान महिला से बदसलूकी व अभद्रता के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई है. यहां 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. सीओ मोहम्मदी अभय प्रताप मल्ल, एसएचओ आदर्श कुमार सिंह, इंस्पेक्टर हनुमान प्रसाद यादव, एसआई दुर्वेश गंगवार, एसआई उग्रसेन सिंह और एसआई महेश प्रताप को निलंबित किया गया है. इसके साथ ही एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. मामले में डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि जो भी गलत करेगा सरकार उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करेगी फिर वो चाहे कोई भी हो, किसी भी दल से हो. उन्होंने कहा कि महिला से बदसलूकी करने वाला युवक निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थक था. इसमे गिरफ्तारी भी हुई है. अखिलेश यादव के मायावती और ओवैसी के बयानों पर टिप्पणी न करने पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि सपा, बसपा, AIMIM सभी एक ही वृक्ष की अलग अलग डालियां, शाखाएं और पत्तियां है. इनके नाम अलग लेकिन सब एक ही हैं. ये जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र के आधार पर मिलते रहते हैं. कभी राष्ट्रीय दल से मिलते हैं तो कभी क्षेत्रीय. ये सब चाहे मिलकर लड़ें या अलग अलग, पराजित होंगे.More Related News