![डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की कार हादसे का शिकार, बाल-बाल बचे योगेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/26/4aa2377f45ba9edcb1023777cfbb1f05_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की कार हादसे का शिकार, बाल-बाल बचे योगेश
ABP News
सूत्रों के मुताबिक राहत की बात ये है कि हादसे में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश बाल-बाल बचे हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के बेटे के हादसे का शिकार होने की खबर है. जालौन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या (Keshav Prasad Maurya Car Accident) के बेटे की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है. सूत्रों के मुताबिक राहत की बात ये है कि हादसे में डिप्टी सीएम केशव के बेटे योगेश बाल-बाल बचे हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और हादसे का शिकार हुई कार और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.
जिस वक्त योगेश मौर्य की कार हादसे का शिकार हुई, उस वक्त वो दतिया के पीताम्बरा माई के दर्शन के लिये जा रहे थे. हादसे की खबर के तुरंत बाद ही योगेश को दूसरी गाड़ी से भेज दिया गया. दरअसल ये हादसा कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आलमपुर बाईपास के पास हुआ है.