![डिंपल कपाड़िया से बेहद प्यार करते थे ऋषि कपूर, इस शख्स ने कर दिया था इनकार नहीं तो हो जाती शादी!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/02/15ab9dc5fba9d46c5187c71b8caa5ed2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
डिंपल कपाड़िया से बेहद प्यार करते थे ऋषि कपूर, इस शख्स ने कर दिया था इनकार नहीं तो हो जाती शादी!
ABP News
कहते हैं कि ऋषि कपूर और डिंपल एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे, यहां तक कि ऋषि कपूर तो डिंपल से शादी भी करना चाहते थे.
बात आज दिवंगत सुपरस्टार ऋषि कपूर की जो अपनी पहली ही फिल्म ‘बॉबी’ से रातों रात स्टार बन गए थे. साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉबी’ में ऋषि कपूर के अपोजिट थीं एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया और कहते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान डिंपल और ऋषि कपूर के बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं. आज हम आपको ऋषि कपूर और डिंपल की इस अधूरी प्रेम कहानी के बारे में ही बताएंगे और जानेंगे कि आखिर वो क्या वजह थी जिसके चलते यह दोनों एक नहीं हो पाए थे. कहते हैं कि ऋषि कपूर और डिंपल एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे, यहां तक कि ऋषि कपूर तो डिंपल से शादी भी करना चाहते थे. हालांकि, जब यह बात एक्टर ने अपने पिता राज कपूर साहब को बताई तब उन्होंने ऋषि और डिंपल के रिश्ते के लिए साफ़ मना कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषि कपूर अपने पिता की बात को टालते नहीं थे ऐसे में उन्होंने डिंपल से दूरी बनाना ही बेहतर समझा था. इस बीच ऋषि कपूर से हुए ब्रेकअप के बाद डिंपल ने इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना से शादी कर ली थी.