![डा अनीष शाह होंगे महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. के नए मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ](https://c.ndtvimg.com/2021-03/d0femhgk_dr-anish-shah_625x300_26_March_21.jpg)
डा अनीष शाह होंगे महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. के नए मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ
NDTV India
डा अनीष शाह ने डा पवन गोयनका की जगह ली है जो 2 अप्रैल को महिंद्रा के एमडी और सीईओ के अलावा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के पर से रिटायर होने वाले हैं.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने डा अनीष शाह को कंपनी के नए एमडी और सीईओ के पद पर नियुक्त किया है जिनका कार्यकाल 2 अप्रैल 2021 से शुरू होगा. डा शाह फिलहाल कंपनी के डेब्यूटी मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्रुप के मुख्य फायनेंशियल अफसर के पद पर काम कर रहे हैं. इन्होंने डा पवन गोयनका की जगह ली है जो 2 अप्रैल को महिंद्रा के एमडी और सीईओ के अलावा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के पर से रिटायर होने वाले हैं. डा गोयनका ने 27 साल तक महिंद्रा में काम किया है और इन्होंने ऑटो और फार्म इक्विपमेंट सैक्टर की बागडोर संभाली है. इस काम का ज़िम्मा अब राजेश जेजुरिकर को सौंपा गया है जो डा शाह के सानिध्य में काम करेंगे.More Related News