![डायरेक्टर के कट बोलने पर भी हिमांश कोहली के साथ रोमांस करती रही ये हीरोइन, बोलीं- मुझे इतना मजा पहले कभी नहीं आया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/09/b2c0ef089f0ae0cf388cc9e56dc36291_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
डायरेक्टर के कट बोलने पर भी हिमांश कोहली के साथ रोमांस करती रही ये हीरोइन, बोलीं- मुझे इतना मजा पहले कभी नहीं आया
ABP News
अभिनेता हिमांश कोहली इन दिनों अपने आने वाले प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी हैं. ऐसे में एक और एक्ट्रेस उनकी क्यूटनेस पर दिल हार बैठी हैं.
Akanksha Puri And Himansh Kohli Romance: अभिनेत्री आकांक्षा पुरी और अभिनेता हिमांश कोहली अपने अगले म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए कश्मीर गए हुए हैं, जहां निर्देशक के कट कहे जाने के बाद भी आकांक्षा अपने को-स्टार को पुचकारते रहने से खुद को नहीं रोक पाईं. आकांक्षा ने कहा, "आखिरकार किसी ने मुझे स्क्रीन पर रोमांस कराया और अगर कश्मीर में रोमांस नहीं किया तो क्या किया. मुझे इतना मजा पहले कभी नहीं आया है. यहां ठंड का मौसम था, हवाएं चल रही थीं और आप अपने को-स्टार की बाहों में थे और क्या चाहिए. एक शॉट था, जिसमें कट कहे जाने के बाद भी मैं हिमांश को नहीं छोड़ रही थी क्योंकि मुझे उसे हग करने और पुचकारने में काफी मजा आ रहा था. हिंमाश को अपने अपोजिट पाकर मैं काफी खुश थी क्योंकि हम काफी अच्छे दोस्त हैं और हमारे बीच केमिस्ट्री काफी अच्छी है, जिसे बेशक आप पर्दे पर देख पाएंगे, जब गाना रिलीज हो जाएगा. मैं बिल्कुल उनके साथ दोबारा काम करना पसंद करूंगी.More Related News