डायमंड के हाउस में रहता है ये शख्स, एक साल में 24700 करोड़ रुपये बढ़ी संपत्ति, जानिए- क्या है बिजनेस
Zee News
P Pitchi Reddy: रेड्डी एक किसान के बेटे हैं, जो आगे चलकर एक तेजतर्रार व्यवसायी के रूप में उभरे हैं. बता दें कि वे एक आलीशान घर में रहते हैं जिसे विशेष रूप से चमकदार हीरे की तरह दिखने के लिए डिजाइन किया गया है. यह घर हैदराबाद में एक स्पेशल देखने लायक जगह है, जो 'डायमंड हाउस' के नाम से लोकप्रिय है. रेड्डी के पास अपना निजी गोल्फ कोर्स भी है.
P Pitchi Reddy: पी पिची रेड्डी सिर्फ भारत के सबसे अमीर अरबपतियों में से एक नहीं हैं, बल्कि वह साल के शीर्ष धन निर्माताओं में से एक भी हैं. यानी कि इनका नंबर एक साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले लोगों में भी आता है. 360 वन वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 के अनुसार, हैदराबाद स्थित बिजनेस टाइकून इंजीनियरिंग और निर्माण उद्योग में सबसे अमीर व्यक्ति हैं और उन्होंने साल में अपनी संपत्ति में 24,700 करोड़ रुपये जोड़े हैं.