डाउनलोडिंग स्पीड में रिलायंस का जियो और अपलोडिंग में वोडाफोन आगे
ABP News
ट्राई की ओर से 11 मई को जारी आंकड़े के मुताबिक अप्रैल में वोडाफोन की डाउनलोड की रफ्तार सात एमबीपीएस थी. इसके बाद आइडिया और भारती एयरटेल की डाउनलोड की रफ्तार क्रमश: 5.8 और पांच एमबीपीएस थी.
ट्राई के ताजा आंकड़ों के मुताबिक डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में जियो सबसे आगे है जबकि अपलोडिंग स्पीड में वोडाफोन ने बाजी मार ली है. ट्राई के बिल्कुल नए आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में 20.1 मेगाबाइट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) की डेटा डाउनलोड रेट के साथ रिलायंस जियो 4जी स्पीड की सूची में शीर्ष पर था जबकि 6.7 एमबीपीएस की अपलोड रफ्तार के साथ वोडाफोन अपलोड रेट में सबसे आगे था. निकटतम प्रतिद्वंदी वोडाफोन आइडिया की तुलना में जियो की डाउनलोड की रफ्तार तीन गुना ज्यादा थी. हालांकि वोडफोन और आइडिया सेल्यूलर ने अपने मोबाइल कारोबार का वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के रुप में विलय कर लिया है लेकिन ट्राई दोनों ही इकाइयों के नेटवर्क रफ्तार का अलग-अलग आंकड़ा जारी करता है. ट्राई ने नए आंकड़ों में भारती एयरटेल स्पीड में पिछड़ाMore Related News