'डांस दीवाने जूनियर' के सेट पर आपस में भिड़ गए मर्जी और नोरा फतेही, नीतू कपूर हुईं परेशान...
ABP News
'डांस दीवाने जूनियर' के सेट पर नोरा फतेही और मर्जी लड़ते हुए नजर आए हैं, जिसे देख नीतू कपूर परेशान दिखीं...
रिएलिटी शो 'डांस दीवाने जूनियर' पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में छाया हुआ है. शो में नीतू कपूर, नोरा फतेही और कोरियोग्राफर मर्जी पेस्टनजी बतौर जज नजर आ रहे हैं. नोरा का ये शो जल्द ही शुरू होने जा रहा है, लेकिन शूरू होने से पहले ही ये लगातार लाइमलाइट में बना हुआ है. इस बीच डांस दीवाने के सेट से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, मेकर्स ने डांस दीवाने जूनियर का एक लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है. इस प्रोमो वीडियो की शुरुआत में मर्जी पहले नोरा फतेही के कुसू कुसू सॉन्ग पर फनी डांस करते हुए नजर आते हैं. मर्जी के डांस पर नोरा कमेंट करती हैं, जिसे सुनकर मर्जी कहते हैं- तो खुद कर लो न अमेरिकन ऑस्ट्रीच... इस पर दोनों के बीच में बैठीं नीतू कपूर कहती हैं बस करो यार.