
डांसर नहीं इस बार Super Model of The Year चुनेंगीं Malaika Arora, सामने आई पहली झलक
ABP News
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इस बार सुपर मॉडल ऑफ द ईयर सीजन 2 (Super Model of The Year) को जज करेंगीं. जिसका प्रोमो सामने आ चुका है. मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर शो का प्रोमो शेयर किया है.
Super Model of The Year Season 2: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) भले ही फिल्मो में नजर न आती हों लेकिन पॉपुलैरिटी में वो बड़ी बड़ी हीरोईनों को मात दे देती हैं. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) छोटे पर्दे पर भी खूब छाई रहती हैं. वो इंडिया गॉट टैलेंट (India’s Got Talent) और इंडियाज बेस्ट डांसर (India Best dancer) को जज कर चुकी है. लेकिन इस बार वो देश के कोने कोने से बेहतरीन डांसर नहीं बल्कि सुपर मॉडल चुनतीं हुई दिखाई देंगीं. मलाइका बनीं Super Model of The Year 2 की जजमलाइका अरोड़ा इस बार सुपर मॉडल ऑफ द ईयर सीजन 2 को जज करेंगीं. जिसका प्रोमो सामने आ चुका है. मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर शो का प्रोमो शेयर किया है. जिसमे मलाइका अरोड़ा के साथ साथ मिलिंद सोमन में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में मलाइका अपना इंट्रो भी काफी शानदार अंदाज में देती दिखाई दे रही हैं. वो खुद के बारे में कहती हैं – आई एम मलाइका अरोड़ा, मदर एंड सुपर मॉडल. ये शो एमटीवी पर 22 अगस्त से शुरू होगा वो भी शाम सात बजे.More Related News