डल झील के किनारे बने ट्यूलिप गार्डन में होगी पर्यटकों की वापसी, 23 मार्च से खोलने का फैसला
ABP News
COVID-19 के चलते दो साल से ज्यादा समय से यह बाग़ पर्यटकों के लिए बंद रखा गया था और अब उम्मीद है कि इस बार बड़ी संख्या में लोग यहां खिलने वाले फूलों को देखने आएंगे.
कोरोना लॉकडाउन के चलते पर्यटन को भारी नुकसान झेलना पड़ा. लेकिन अब हालात सुधरने के बाद पर्यटक फिर लौट रहे हैं. जम्मू कश्मीर में भी पर्यटन ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है. जिसके बाद यहां ग्रीष्मकालीन राजधानी में डल झील के किनारे बने राजसी ट्यूलिप गार्डन को 23 मार्च को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.
COVID-19 के चलते दो साल से ज्यादा समय से यह बाग़ पर्यटकों के लिए बंद रखा गया था और अब उम्मीद है कि इस बार बड़ी संख्या में लोग यहां खिलने वाले फूलों को देखने आएंगे. बाग़ में इस बार पर्यटक ट्यूलिप सहित 1.5 मिलियन फूलों की 50 किस्मों से मंत्रमुग्ध होंगे! जम्मू कश्मीर सरकार के floriculture विभाग के निदेशक फारूक अहमद राथर ने कहा कि 23 मार्च से ट्यूलिप गार्डन को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. "मार्च की शुरुआत में सुहावने मौसम को ध्यान में रखते हुए 23 मार्च से गार्डन खोला जाएगा."