डब्ल्यूएचओ ने दो अलग कंपनियों की कोरोना वैक्सीन के मिश्रण और मैचिंग को बताया 'खतरनाक ट्रेंड'
ABP News
सौम्या स्वामीनाथन कहा- 'यह देशों में एक अराजक स्थिति होगी यदि नागरिक यह तय करना शुरू कर दें कि दूसरी, तीसरी और चौथी खुराक कब और कौन लेगा.'
कोरोना के खिलाफ जंग अभी जारी है और सबसे बड़ा हथियार इस लड़ाई में वैक्सीन को ही माना जा रहा है. कई देशों में एक बार फिर बढ़ते कोरोना के नए मामलों ने डरा कर रख दिया है. इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रधान वैज्ञानिक ने दो अलग-अलग उत्पादकों के कोविड-19 के मिश्रण के खिलाफ चेताया और इसे गलत ट्रेंड करार दिया, क्योंकि इसको लेकर अभी तक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले आंकड़ें काफी कम हैं. सौम्या स्वामीनाथन ने एक ऑनआलाइन ब्रीफिंग के दौरान कहा- "यह यहां पर एक खतरनाक ट्रेंड है. जहां तक मिक्स एंड मैच की बात है तो इसके लेकर न ही हमारे पास डेटा है और न ही साक्ष्य. " उन्होंने कहा- "यह देशों में एक अराजक स्थिति होगी यदि नागरिक यह तय करना शुरू कर दें कि दूसरी, तीसरी और चौथी खुराक कब और कौन लेगा."More Related News