![डबल स्टोरी बिल्डिंग से कूदा तो कभी पंखे पर लटका... दो बार खुदकुशी की कोशिश कर चुका है CM नीतीश पर हमला करने वाला शख्स](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202203/nitish_kumar_1_0-sixteen_nine.jpg)
डबल स्टोरी बिल्डिंग से कूदा तो कभी पंखे पर लटका... दो बार खुदकुशी की कोशिश कर चुका है CM नीतीश पर हमला करने वाला शख्स
AajTak
नीतीश कुमार बख्तियारपुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. यह क्षेत्र बाढ़ लोकसभा सीट के तहत आता हैं. जहां से नीतीश कुमार सांसद भी रह चुके हैं. यहां नीतीश कुमार पर एक युवक ने उस वक्त हमला कर दिया, जब वे पंडित शीलभद्र याजी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दे रहे थे.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर रविवार को 'मानसिक रूप से बीमार' व्यक्ति द्वारा हमले का मामला सामने आया था. बताया जा रहा है कि हमला करने वाले शख्स की पहचान शंकर कुमार वर्मा (छोटू) के तौर पर हुई है. वह बख्तियारपुर के मोहम्मदपुर का रहना वाला है. शख्स दो बार आत्महत्या का प्रयास भी कर चुका है. इतना ही नहीं उसकी पत्नी भी उसके साथ नहीं रहती. नीतीश कुमार बख्तियारपुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. यह क्षेत्र बाढ़ लोकसभा सीट के तहत आता हैं. जहां से नीतीश कुमार सांसद भी रह चुके हैं. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि नीतीश कुमार पंडित शीलभद्र याजी को श्रद्धांजलि दे रहे थे. तभी एक युवक आराम से नीतीश कुमार की ओर जाता है. मंच पर पहुंचकर युवक ने नीतीश कुमार पर पीछे से हाथ मारता है. इसके बाद सुरक्षाकर्मी उसे पकड़ लेते हैं.
दो बार आत्महत्या का कर चुका प्रयास
जांच के दौरान पता चला है कि शंकर वर्मा मानसिक रूप से बीमार है. वह दो बार आत्महत्या का प्रयास भी कर चुका है. एक बार उसने दूसरी मंजिल से कूदकर जान देने की कोशिश की थी. वहीं, एक बार उसने खुद को पंखे पर लटका लिया था. प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शख्स की मानसिक अस्थिरता की वजह से उसकी शादी पर भी खतरा मंडरा रहा है. उनकी पत्नी बच्चों के साथ अलग रहती हैं. हालांकि, प्रशासन ने भी कहा कि सीएम ने आदेश दिए हैं कि उसके खिलाफ कोई भी दंडात्मक कार्रवाई न की जाए और शख्स को सभी जरूरी इलाज भी उपलब्ध कराया जाए.
बीजेपी और RJD ने की घटना की निंदा
नीतीश कुमार पर हुए हमले की बीजेपी और विपक्षी आरजेडी ने भी निंदा की है. बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ भी जांच और कार्रवाई की मांग की है. दूसरी तरफ, आरजेडी ने कहा है कि ये व्यवहार उचित नहीं है. किसी भी तरह का असंतोष या क्रोध केवल लोकतांत्रिक तरीकों से ही किया जाए. बिहार आरजेडी ने ट्वीट कर कहा है कि बेरोजगारी हो, अफसरशाही या महंगाई, नागरिक अपना गुस्सा वोट की चोट से निकालें. हाथ की चोट से नहीं.
![](/newspic/picid-1269750-20250211144803.jpg)
जम्मू-कश्मीर में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है. इस साल कश्मीर में एक तिहाई से भी कम बर्फबारी हुई है, जिससे किसान और पर्यटक दोनों चिंतित हैं. कम बर्फबारी से फसलों पर असर और गर्मियों में पानी का संकट बढ़ने की आशंका है. गुरेज में स्नो क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना है. इस आयोजन में स्थानीय टीमों और सेना का सहयोग रहा.
![](/newspic/picid-1269750-20250211144627.jpg)
महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे यात्रियों की भारी भीड़ के कारण रेलवे की व्यवस्था चरमरा गई है. वाराणसी, चंदौली, मधुबनी और नवादा के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों ने ट्रेनों में तोड़फोड़ की. कई जगह लोग इंजन और लगेज वैन में बैठ गए. स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस की खिड़कियां तोड़कर यात्रियों ने प्रवेश किया.
![](/newspic/picid-1269750-20250211143131.jpg)
अरविंद केजरीवाल समेत कई AAP नेताओं की मुश्किलें अगले कुछ दिनों में बढ़ सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक, ACB अगले कुछ दिनों में केजरीवाल, मुकेश अहलावत और संजय सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस को लिखने वाली है. इन लोगों ने बीजेपी पर AAP के 16 उम्मीदवारों को 15-15 करोड़ रुपए का ऑफर देने का आरोप लगाया था. देखें वीडियो.