ठाणे में महिला अधिकारी की उंगलियां काट डाली, अतिक्रमण हटाने के दौरान अवैध फेरीवाले ने किया हमला
NDTV India
अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान सब्जी विक्रेता के हमले में महिला अधिकारी की दो उंगलियां कट गईं. उनके बॉडीगार्ड की एक उंगली कटी है.
महाराष्ट्र के ठाणे शहर (Thane Municipal Corporation) में बेहद चौंका देने वाली घटना सामने आई है, जहां अतिक्रमण हटाने (anti encroachment campaign) के लिए दस्ते के साथ रवाना हुई महिला अधिकारी पर अवैध फेरीवालों ने हमला बोल दिया.ठाणे के कासर वाड़ी में यह भयानक घटना सामने आई है, जिसमें ठाणे म्यूनिसिपल कारपोरेशन की अधिकारी को भी अतिक्रमणकारियों ने नहीं बख्शा. खबरों के मुताबिक, महिला अधिकारी कल्पिता पिंपले और अवैध फेरीवालों के बीच यहां जमकर बहस हो गई. इसी दौरान एक सब्जी वाले ने पिंपले और अन्य महानगरपालिका कर्मियों पर हमला कर दिया. सब्जी विक्रेता के हमले में महिला अधिकारी की दो उंगलियां कट (Women Police officer fingers Chopped off) गईं. महिला अधिकारी की 2 उंगलियां कटी हैं और उनके बॉडीगार्ड की एक उंगली कटी है.More Related News