![ठप पड़े व्यापार को फिर से गति देगें ये वास्तु उपाय, दिखेगा जबरदस्त लाभ, होगी बेशुमार कमाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/05/ff2e12f04c70bff620f8fb2c3098e7d3_0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
ठप पड़े व्यापार को फिर से गति देगें ये वास्तु उपाय, दिखेगा जबरदस्त लाभ, होगी बेशुमार कमाई
ABP News
घर हो या व्यापार हर चीज में वास्तु का ध्यान रखने से वे लाभकारी साबित होती है. कहते हैं कि घर में चीजों को सही दिशा और सही स्थान पर रखा जाए, तो वे साकारत्मक ऊर्जा देती हैं.
घर हो या व्यापार हर चीज में वास्तु का ध्यान रखने से वे लाभकारी साबित होती है. कहते हैं कि घर में चीजों को सही दिशा और सही स्थान पर रखा जाए, तो वे साकारत्मक ऊर्जा देती हैं. साथ ही इससे परिवार के सदस्यों में खुशनुमा माहौल बना रहता है और उनकी तरक्की होती है. उसी प्रकार व्यापार और दुकान आदि में भी वास्तु के कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है.
दुकान की हर एक चीज वास्तु से प्रभावित होती है. फिर चाहे वे दुकान का प्रवेश द्वार हो या फिर दुकान में रखी कोई चीज. सभी में वास्तु के नियमों का पालन बेहद जरूरी है. दुकान में सबसे जरूरी होता है, दुकान का सामना, जिसके बिकने से दुकान चलती है और न बिकने से दुकान ठप हो जाती है.