
ट्विटर से गतिरोध पर बोले रविशंकर प्रसाद- किसी प्लेटफॉर्म को बैन नहीं करना चाहते, लेकिन कानून का तो पालन करना होगा
ABP News
केन्द्रीय मंत्री ने कहा- हम किसी भी प्लेटफॉर्म को बैन करने के पक्ष में नहीं हैं लेकिन आपको कानून का पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐसा मैसेज जो सीमापार से आया, लेकिन भारत में किसे इसने शुरू किया, ये सभी चीजों तो पूछी ही जाएंगी. यह लोगों के हित में है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और सरकार के बीच बने गतिरोध पर केन्द्रीय केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने साफ किया कि सरकार पूरी तरह से निष्पक्ष है. उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति समेत आधी सरकार ट्विटर पर है तो यह जाहिर करता है कि हम निष्पक्ष हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन नियम तो नियम है. केन्द्रीय मंत्री ने कहा- हम किसी भी प्लेटफॉर्म को बैन करने के पक्ष में नहीं हैं लेकिन आपको कानून का पालन करना होगा. रविशंकर ने कहा कि हम सभी मैसेज को डिस्क्रिप्टेड नहीं करना चाहते हैं. यह मेरा शब्द है कि सभी ऑर्डिनरी व्हाट्सएप यूजर इसे जारी रखें. लेकिन अगर कोई कंटेंट वायरल होता है, जिसकी वजह से मॉब लिंचिंग, दंगा, हत्या, महिलाओं को बिना कपड़े के दिखाने या फिर बच्चों का यौन शोषण होता है तो इन सीमित कैटगरी में आपसे यह पूछा जाएगा कि किसने यह दुस्साहस किया.More Related News