![ट्विटर ने वेंकैया नायडू के पर्सनल अकाउंट का ब्लू टिक लौटाया](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2019-12%2F0d5d99ae-2b65-4073-856b-75e68aa367dd%2F11121_pti12_11_2019_000038b.jpg?rect=0%2C0%2C4069%2C2136&w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
ट्विटर ने वेंकैया नायडू के पर्सनल अकाउंट का ब्लू टिक लौटाया
The Quint
Twitter Removes Verified Status Of Venkaiah Naidu: ट्विटर ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के निजी अकाउंट से वेरिफाइड स्टेट्स हटाया, जानें क्यों हटाया ब्लू टिक Twitter Removed Verified Status Blue Tick Of VP Venkaiah Naidu's Personal Account
ट्विटर ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के पर्सनल अकाउंट (@MVenkaiahNaidu) पर दोबारा ब्लू टिक लगाकर वेरिफाई कर दिया है. बता दें शनिवार को ट्विटर ने इस अकाउंट से उनका ब्लू बैज हटा दिया था. बता दें यह अकाउंट, उपराष्ट्रपति के आधिकारिक अकाउंट @VPSecratariat से अलग उनका निजी अकाउंट था. आधिकारिक अकाउंट में कोई बदलाव नहीं किया गया था.शनिवार सुबह ट्विटर द्वारा की गई कार्रवाई पर न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उपराष्ट्रपति से संबंधित एक अधिकारी ने बताया था कि संबंधित अकाउंट 6 महीने से बंद पड़ा हुआ था. इसलिए ट्विटर ने ब्लू बैट हटा दिया था.बता दें ट्विटर अकाउंट की प्रमाणिकता को साबित करने के लिए ब्लू बैज देता है. ट्विटर के मुताबिक इसके लिए आपके अकाउंट को सक्रिय, प्रमाणिक और ख्यात होना चाहिए.पढ़ें ये भी: सरकार ने ट्विटर से कार्टूनिस्ट मंजुल के खिलाफ एक्शन लेने को कहाट्विटर की पॉलिसी के मुताबिक, कंपनी ब्लू वेरिफाइड बैज और वैरिफाइड स्टेट्स को इन स्थितियों में हटाती है-बिना नोटिस के यूजरनेम बदलने परअकाउंट के सक्रिय ना रहने के चलते संबंधित व्यक्ति के पुरानी पोजिशन पर ना रहने (जिसके लिए ट्विटर ने अकाउंट वैरिफाई किया था) के चलतेलगातार ट्विटर की यूजर पॉलिसी का उल्लंघन करने पर भी ब्लू टिक हटाया जा सकता हैपढ़ें ये भी: नाइजीरिया में ट्विटर बैन, साइट ने हटाई थी राष्ट्रपति की पोस्टवेंकैया नायडू के पर्सनल अकाउंट से ब्लू टिक हटने के बाद बीजेपी से जुड़े लोगों ने ट्विटर के इस फैसले पर विरोध करना शुरू कर दिया था. बीजेपी मुंबई के प्रवक्ता सुरेश नखुआ ने एक ट्वीट में इसे भारत के संविधान पर हमला बताया था. पढ़ें ये भी: World Environment Day: 6 प्रोजेक्ट, जो बदल सकते हैं हमारी दुनियाPublished: 05 Jun 2021, 9:28 AM IST...More Related News