
ट्विटर ने विनय प्रकाश को भारत का स्थानीय शिकायत अधिकारी नियुक्त किया
The Wire
ट्विटर ने इसके साथ ही भारत में 26 मई 2021 से 25 जून 2021 के बीच यूज़र्स की शिकायतों के प्रबंधन को लेकर एक पारदर्शिता रिपोर्ट भी प्रकाशित की है, जो देश में लागू हुए नए आईटी नियमों के तहत अनिवार्य थी.
नयी दिल्लीः केंद्र सरकार के साथ आईटी नियमों को लेकर गतिरोध के बीच ट्विटर ने नए आईटी नियमों के अनुरूप विनय प्रकाश को भारत में स्थानीय शिकायत अधिकारी नियुक्त किया है. ट्विटर की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, विनय प्रकाश भारत में ट्विटर के स्थानीय शिकायत अधिकारी (आरजीओ) हैं. यूजर्स पेज पर लिस्टेड ईमेल आईडी का उपयोग करके उनसे संपर्क कर सकते हैं. ट्विटर की वेबसाइट पर विनय प्रकाश का नाम कंपनी के वैश्विक कानूनी नीति के निदेशक जेरेमी केसल के साथ दिखाई दे रहा है. ट्विटर ने इसके साथ ही भारत में 26 मई 2021 से 25 जून 2021 के बीच यूजर्स की शिकायतों के प्रबंधन को लेकर एक पारदर्शिता रिपोर्ट भी प्रकाशित की है, जो दरअसल देश में 26 मई को लागू हुए नए आईटी नियमों के तहत अनिवार्य थी.More Related News