ट्विटर ने राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं के अकाउंट को किया अनलॉक
NDTV India
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक यूट्यूब पर बयान में कहा कि यह ट्विटर (Twitter)का एक खतरनाक खेल है. उन्होंने आरोप लगाया कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट निष्पक्ष नहीं है और सरकार के इशारों पर काम कर रही है. उनके अकाउंट को निलंबित किए जाने पर राहुल ने कहा था कि यह उनके लाखों फालोवर्स काा अपमान है. उनके विचारों की अभिव्यक्ति की आजादी की अवहेलना है.
ट्विटर (Twitter) ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अकाउंट को दोबारा बहाल कर दिया है. राहुल ने दिल्ली कैंट में 9 साल की लड़की के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या की घटना को लेकर उसके परिवार की तस्वीर साझा की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया कंपनी ने यह कदम उठाया था. कांग्रेस के अन्य नेताओं के ट्विटर खातों को भी अनलॉक कर दिया गया है. राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्विटर पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में दखलंदाजी कर खतरनाक खेल खेल रहा है. इन खातों को करीब एक हफ्ते पहले सस्पेंड किया गया था.More Related News