'ट्विटर ने भी उन्हें दिखा दिया दरवाजा' : बीजेपी के सांसद ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
NDTV India
बीजेपी के फायरब्रांड नेता और लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या ने इस मामले में संसद के अपने सहयोगी पर निशाना साधा और राहुल के पोस्ट को अवैध और अमानवीय करार दिया. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने तेजस्वी सूर्या के हवाले से कहा, रेप और मर्डर की शिकार के परिवार की फोटो ट्वीट करने के बाद राहुल अब अभिव्यक्ति की आजादी के तर्क की आड़ नहीं ले सकते.
ट्विटर अकाउंट को लॉक करने के मामले में बीजेपी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा है. कंपनी की पॉलिसी के उल्लंघन और दिल्ली में कथित तौर पर रेप की शिकार 9 वर्ष की दलित लड़की के परिवार के फोटोग्राफ्स पोस्ट करने को लेकर माइक्रोब्लॉगिंग साइट की ओर यह कार्रवाई की गई है. राहुल एक अगस्त को दिल्ली में इस लड़की के परिजनों से मिलने के लिए गए थे और उसके बाद उन्होंने फोटो पोस्ट किया था. बीजेपी के फायरब्रांड नेता और लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या ने इस मामले में संसद के अपने 'सहयोगी' पर निशाना साधा. तेजस्वी ने राहुल के पोस्ट को 'अवैध और अमानवीय' करार दिया. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने तेजस्वी सूर्या के हवाले से कहा, 'रेप और मर्डर की शिकार के परिवार की फोटो ट्वीट करने के बाद राहुल अब अभिव्यक्ति की आजादी के तर्क की आड़ नहीं ले सकते.'More Related News