
ट्विटर ने नीति में बदलाव किया, सहमति के बिना निजी सामग्री पोस्ट करने पर लगाई रोक
The Wire
ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोर्सी की जगह 37 वर्षीय पराग अग्रवाल के सीईओ बनने के एक दिन बाद कंपनी ने कहा कि 'मीडिया और सूचना के दुरुपयोग को लेकर बढ़ती चिंताओं' को ध्यान में रखते हुए ये क़दम उठाया गया है.
नई दिल्ली: ट्विटर ने अपनी निजी सूचना नीति को अपडेट किया है, जिसके अनुसार अब यूजर्स प्राइवेट लोगों की तस्वीरें और वीडियो उनकी अनुमति के बिना पोस्ट नहीं कर सकेंगे.
सह-संस्थापक जैक डोर्सी की जगह 37 वर्षीय पराग अग्रवाल को नया सीईओ बनाए जाने के एक दिन बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है.
कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘गोपनीयता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हम अपनी मौजूदा निजी सूचना नीति को अपडेट कर रहे हैं और इसमें ‘निजी मीडिया’ को शामिल करने के लिए इसके दायरे का विस्तार कर रहे हैं. हमारी मौजूदा नीति के तहत, ट्विटर पर लोगों की निजी जानकारी, जैसे कि फोन नंबर, पता और आईडी प्रकाशित करने की अनुमति नहीं है. इसमें निजी जानकारी को उजागर करने की धमकी देना या दूसरों को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करने जैसे कार्य भी शामिल है.’
ट्विटर ने कहा कि ‘मीडिया और सूचना के दुरुपयोग को लेकर बढ़ती चिंताओं’ को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया गया है.