
ट्विटर के खिलाफ चौथा केस दर्ज, चाइल्ड पोर्नोग्राफी के कंटेट को लेकर हुई कार्रवाई
NDTV India
ट्विटर के खिलाफ मंगलवार को चौथा केस दर्ज हुआ. उसकी साइट पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी (बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री) को लेकर ताजा केस दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने यह केस दर्ज किया है. राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आय़ोग की शिकायत पर यह एफआईआर की गई है.
नए आईटी नियमों का पूरी तरह पालन न करके कानूनी सुरक्षा छूट गंवा चुकी सोशल मीडिया साइट ट्विटर की मुश्किलें दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही हैं. ट्विटर के खिलाफ मंगलवार को चौथा केस दर्ज हुआ. उसकी साइट पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी (बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री) को लेकर ताजा केस दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने बच्चों से जुड़े अश्लील कंटेंट को लेकर (Child Pornography) यह केस दर्ज किया है. राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आय़ोग की शिकायत पर यह एफआईआर की गई है.More Related News