
ट्विटर के एल्गोरिद्म में पक्षपात, क्या गोरे और युवा चेहरों को देता है ज़्यादा तरजीह?
BBC
एक शोध में बेहद चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. इस पर ट्विटर का क्या कहना है. जानिए सबकुछ.
एक रीसर्चर ने पया है कि तस्वीरों को एडिट करने का ट्विटर का एल्गोरिद्म ऐसे चेहरों को दिखाना पसंद करता है जो छोटे और युवा हैं और हल्के रंग वाले यानी गोरे होते हैं. तस्वीरों को एडिट करने वाले प्लेटफ़ॉर्म में मौजूद पूर्वाग्रहों का पता लगाने के लिए ट्विटर द्वारा आयोजित एक प्रतियोगिता में बोगदुन कुलीनिक ने 3,500 डॉलर का इनाम जीता है. इससे पहले इस साल की शुरूआत में ट्विटर ने एक शोध में पाया था कि तस्वीरों को क्रॉप करने के उसके एलगोरिद्म में काले चेहरों को लेकर पूर्वाग्रह है. इसके बाद कंपनी ने तस्वीरों को एडिट करने से जुड़ी अपनी नीति बदली और कहा कि तस्वीरें व्यक्ति ख़ुद ही एडिट करे तो बेहतर होता है. ट्विटर तस्वीरों को एडिट करने के लिए 'सेलिएन्सी एल्गोरिद्म' का इस्तेमाल करता है जो ये तय करता है कि ट्विटर प्रोफ़ाइल के प्रीव्यू में तस्वीर कैसी दिखेगी. ये असल तस्वीर का एक हिस्सा ही होता है, तस्वीर पर क्लिक करने पर पूरी तस्वीर खुलती है.More Related News