ट्विटर इंडिया हेड मनीष माहेश्वरी ने लिखा अपना विदाई पोस्ट, अपनी टीम को एक परिवार बताया
ABP News
ट्विटर इंडिया के हेड मनीष माहेश्वरी ने अपना विदाई पोस्ट ट्विटर पर सबके साथ साझा किया. अपने पोस्ट में उन्होंने अपनी टीम की जमकर तारीफ की और उन्हें अपना एक परिवार बताया.
भारत के ट्विटर हेड मनीष माहेश्वरी को अब यूएस में कंपनी ने बड़ी जिम्मेदारी दे दी है. अपने यूएस जाने के पहले मनीष माहेश्वरी ने अपने ट्वीटर इंडिया के सहयोगयियों के साथ एक फेयरवेल पोस्ट लिखा और कई तस्वीरें साझा की. ट्विटर इंडिया के प्रमुख मनीष माहेश्वरी को इस साल के शुरूआत से ही केंद्र की एनडीए सरकार और यूपी की भाजपा सरकार के प्रमुख टारगेट रहे. इस क्रम में यूपी पुलिस ने उनके खिलाफ समन भी जारी किया था, जिसे पिछले महीने कर्नाटक की उच्च न्यायालय ने रद किया था. मनीष माहेश्वरी ने किया ये पोस्टMore Related News