
ट्विटर अकाउंट को लेकर शशि थरूर ने IT मंत्री से कहा- ''रविशंकर जी, मेरे ऊपर भी हो चुकी है ऐसी कार्रवाई''
ABP News
ट्वीटर पर रविशंकर प्रसाद का अकाउंट करीब एक घंटे तक लॉक होने की खबरों को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी अपना अनुभव शेयर किया है. शशि थरूर ने कहा है कि ट्विटर की ओर से इस तरह की कार्रवाई मेरे अकाउंट के ऊपर भी की जा चुकी है.
नई दिल्लीः ट्वीटर पर रविशंकर प्रसाद का अकाउंट करीब एक घंटे तक लॉक होने की खबरों के बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी अपना अनुभव शेयर किया है. शशि थरूर ने अपने अकाउंट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ऐसी घटना मेरे साथ भी हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि जब मैं आईटी मंत्री था. एक गाने के वीडियो को ट्विटर ने आपत्तिजनक बताते हुए ये मेरे अकाउंट पर कार्रवाई की थी. शशि थरूर ने कहा, ''रविशंकर जी, जब मैं आईडी मंत्री था तब आपके जैसी ही घटना मेरे साथ भी घट चुकी है. ट्विटर ने गाने के एक वीडियो को आपत्तिजनक करार देते हुए कार्रवाई की थी.''More Related News