![ट्रोलर ने कहा, आपका नाम फेक पांडे होना चाहिए, जानिए Ananya Panday ने क्या दिया जवाब?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/18/fb70276fab9c58e0b1c896524a5139d7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
ट्रोलर ने कहा, आपका नाम फेक पांडे होना चाहिए, जानिए Ananya Panday ने क्या दिया जवाब?
ABP News
अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने अनन्या पांडे (Ananya Panday) को ट्रोलर्स के कुछ कमेंट्स पढ़कर सुनाए और बदले में अनन्या ने भी मजेदार जवाब देकर शो को और दिलचस्प बना दिया.
Ananya Panday in Pinch 2: बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Panday) हाल ही में अरबाज खान (Arbaaz Khan) के चैट शो पिंच 2 (Pinch 2) में नज़र आईं. इस दौरान उन्होंने ट्रोलर्स के उन कमेंट्स पर रिएक्शन दिए जो अक्सर उन्हें पिंच करते हैं. अरबाज खान ने अनन्या को ट्रोलर्स के कुछ कमेंट्स पढ़कर सुनाए और बदले में अनन्या ने भी मजेदार जवाब देकर शो को और दिलचस्प बना दिया. अरबाज ने ट्रोलर का एक कमेंट पढ़ा, जिसमें लिखा था-आप शादी क्यों नहीं करतीं.More Related News