
'ट्रैवेल प्रोटोकॉल में कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट को मिले पारस्परिक मान्यता', QUAD में PM मोदी का प्रस्ताव
NDTV India
मार्च में क्वाड देशों भारत-अमेरिका-जापान-ऑस्ट्रेलिया ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में वर्तमान और भविष्य की किसी भी महामारी की स्थिति से निपटने के लिए पहली संयुक्त वैक्सीन आपूर्ति श्रृंखला बनाने का फैसला किया था. तब तय हुआ था कि ये टीके अमेरिका में विकसित किए जाएंगे और भारत में निर्मित होंगे, जबकि जापान और अमेरिका द्वारा वित्तपोषित होंगे
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने क्वाड (Quad) नेताओं की बैठक में COVID-19 टीकाकरण प्रमाण-पत्र की पारस्परिक मान्यता को शामिल करते हुए एक आम अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रोटोकॉल का प्रस्ताव रखा है, जिसे सभी भागीदार देशों ने अच्छी तरह से सुना. विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने शुक्रवार को कहा, प्रधानमंत्री के इस प्रस्ताव को क्वाड राष्ट्रों के सभी नेताओं द्वारा "अच्छी तरह से प्राप्त" किया गया.
More Related News