
ट्रैफिक ऑफिस से लेकर थानों तक में धूल फांक रहे हैं वाहन, जानें- क्यों परेशान हैं पुलिस कर्मी
ABP News
देहरादून ट्रैफिक ऑफिस में वाहनों की इतनी संख्या हो गई है कि साफ-सफाई की व्यवस्था भी पूरी तरह से प्रभावित हो गई है. लम्बे समय से खड़े ये वाहन अब किसी काम के भी नहीं बचे हैं.
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के ट्रैफिक ऑफिस में सीज हुए वाहनों की संख्या अब इतनी अधिक हो चुकी है कि पुलिस कर्मियों के लिए अपने वाहनों को खड़ा करने की जगह तक नहीं बची है. देहरादून का ट्रैफिक ऑफिस पूरी तरह से कबाड़खाने में तब्दील हो चुका है. लम्बे समय से जब्त हुए वाहनों की नीलामी भी नहीं हुई है, जिसकी वजह से ये समस्या विकराल होती नजर आ रही है. थानों में धूल फांक रहे हैं वाहन ट्रैफिक ऑफिस ही नहीं देहरादून के सभी थानों में स्थिति ऐसी ही बनी हुई है. आलम ये है कि वाहनों के कारण थानों में ठीक ढंग से साफ-सफाई भी नहीं हो पाती है. ये वाहन बेवजह जगह घेरे हुए हैं. वाहनों की नीलामी प्रक्रिया समय से हो जाती तो प्रशासन को भी अच्छा राजस्व मिलता. दुर्घटना और आपराधिक घटनाओं सहित कई मामलों में पुलिस वाहनों को जब्त तो कर देती है लेकिन समय पर नीलामी ना करा पाने की वजह से वाहन ट्रैफिक ऑफिस और थानों में धूल फांक रहे हैं.More Related News