![ट्रेलर रिलीज से पहले अमेजन प्राइम वीडियो सरदार उधम का नया पोस्टर आया सामने, यूं दिखे विकी कौशल](https://c.ndtvimg.com/2021-09/1bu9giq8_sardar-udham_625x300_29_September_21.jpg)
ट्रेलर रिलीज से पहले अमेजन प्राइम वीडियो सरदार उधम का नया पोस्टर आया सामने, यूं दिखे विकी कौशल
NDTV India
पोस्टर में विकी कौशल को उधम सिंह के रूप में दिखाया गया है, जो एक क्रांतिकारी थे जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड की मौत का बदला लेने के लिए बेजोड़ बहादुरी दिखाई.
विकी कौशल की बहुप्रतीक्षित फिल्म सरदार उधम के ट्रेलर रिलीज से पहले, अमेजन प्राइम वीडियो ने फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया. पोस्टर में विकी कौशल को उधम सिंह के रूप में दिखाया गया है, जो एक क्रांतिकारी थे जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड की मौत का बदला लेने के लिए बेजोड़ बहादुरी दिखाई. गुरुवार को लॉन्च होने वाले ट्रेलर के लिए अभी से फैन्स में उत्साह है.
More Related News