
ट्रेन की पटरियों और प्लेटफॉर्म के किनारे सेल्फी लेना आपको पहुंचा सकता है जेल! रेलवे ने बनाया ये नियम
ABP News
सेल्फी के कारण बढ़ते हादसों को देखते हुए रेलवे ने ट्वीट में जानकारी देते हुए बताया, 'सावधानी में ही समझदारी है. रेल पटरी या प्लेटफार्म के किनारे सेल्फी लेना जानलेवा हो सकता है.
रेलवे यात्रियों की सुरक्षा (Railway Safety Norms) के लिए हर दिन नए-नए कदम उठाती रहती है. लोगों में जागरुकता बढ़ाने के लिए करोड़ों रुपये जागरुकता अभियान पर भी खर्च करती है. लेकिन, इसके बाद भी आए दिन रेलवे से जुड़ा कोई न कोई हादसा सामने आता ही रहता है.पिछले कुछ दिनों में ऐसे की मामले सामने आए हैं जब लोग ट्रेन की पटरियों पर सेल्फी लेने के चक्कर में हादसे का शिकार हो गए है.
लोगों को ट्रेन की पटरियों पर सेल्फी (Selfie on Railway Line) लेने से रोकने के लिए रेलवे ने सख्ती करने का फैसला किया है. सोशल मीडिया (Social Media) के जमाने में कई युवा ज्यादा फॉलोअर्स के चक्कर में ट्रेन की पटरियों पर सेल्फी लेते है या वीडियो (Video) बनाते हैं. इस कारण कई बार वह ट्रेन की चपेट में आ जाते हैं. कुछ सालों में ऐसे हादसों में कई गुना की बढ़ोतरी देखी गई है.