
ट्रायम्फ TE-1 इलेक्ट्रिक बाइक के प्रोटोटाइप का उत्पादन दूसरे पड़ाव पर पहुंचा
NDTV India
इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का उत्पादन दूसरे पड़ाव पर पहुंच चुका है. कुल मिलाकर ट्रायम्फ TE-1 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को चार पड़ावों में तैयार किया जा रहा है.
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने प्रोजैक्ट ट्रायम्फ TE-1 के स्टाइलिंग स्कैच, बैटरी और मोटर के अलावा फ्रेम की जानकारी का खुलासा कर दिया है. इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का उत्पादन दूसरे पड़ाव पर पहुंच चुका है. कुल मिलाकर ट्रायम्फ TE-1 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को चार पड़ावों में तैयार किया जा रहा है. इस प्रोजैक्ट पर ट्रायम्फ मोटरसाइकिल, विलियम्स ऐडवांस्ड इंजीनियरिंग, इंटीगरल पावरट्रेन और वरिक यूनिवर्सिटी के डब्ल्यूएमजी मिलकर काम कर रहे हैं. बिना तेल के चलने वाली इलेक्ट्रिक बाइक का यह प्रोजैक्ट 2019 में शुरू हुआ था और इसके लिए यूके के सरकारी दफ्तर से फंडिंग की जा रही है.More Related News