
ट्रायम्फ स्क्रैंबलर 1200 कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट, जल्द लॉन्च होगी बाइक
NDTV India
BS6 नियम लागू किए जाने के बाद ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ने कुछ मॉडल बाज़ार से हटा लिए थे, अब कंपनी इन्हें दोबारा लॉन्च करने की तैयारियां कर चुकी है.
करीब दो हफ्तों पहले ही ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने 2021 स्क्रैंबलर 1200 रेन्ज से पर्दा हटाया था और अब कंपनी ने भारत में इसे अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है जिससे यह साफ होता है कि देश में जल्द नई मोटरसाइकिल लॉन्च की जाएगी. अच्छी खबर यह है कि कंपनी स्क्रैंबल 1200 स्टीव मैक्वीन एडिशन भी भारतीय बाज़ार में लॉन्च करने वाली है और दुनियाभर में बेचने के लिए बनी कुल 1,000 में से भारत में भी इस एडिशन की कुछ यूनिट बिक्री के लिए आएंगी. बीएस6 नियम लागू किए जाने के बाद ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ने कुछ मॉडल बाज़ार से हटा लिए थे, अब कंपनी इन्हें दोबारा लॉन्च करने की तैयारियां पूरी कर चुकी है.More Related News