ट्रायम्फ ने 1990 में नई शुरुआत के बाद से 10 लाख मोटरसाइकिलें बनाने का आंकड़ा पार किया
NDTV India
दस लाखवीं बाइक एक कस्टम-पेंट टाइगर 900 रैली प्रो है, जिसको ब्रिटेन के हिंकले में ब्रांड के वैश्विक मुख्यालय में पेश किया गया.
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने एक ऐतिहासिक मील का पत्थर पार किया है क्योंकि कंपनी ने 1990 में ब्रांड की वापसी के बाद से 10 लाख मोटरसाइकिल बना ली हैं. दस लाखवीं बाइक एक कस्टम-पेंट टाइगर 900 रैली प्रो है, जिसको ब्रिटेन के हिंकले में ब्रांड के वैश्विक मुख्यालय में पेश किया गया. एडवेंचर मोटरसाइकिल में कस्टम सिल्वर पेंट स्कीम के साथ-साथ दस लाखवां ग्राफिक्स मिलता है. इस टाइगर 900 रैली प्रो को इस सप्ताह के अंत में यूके में होने वाले मोटरसाइकिल लाइव शो में दिखाया जाएगा.
More Related News