ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 8.95 लाख से शुरू
NDTV India
नई ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 पर आधारित है, और यह एक स्पोर्ट-टूरिंग बाइक है.
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 पर आधारित एक स्पोर्ट-टूरिंग मशीन, नई ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 को भारत में ₹ 8.95 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है. नई टाइगर स्पोर्ट 660 को तीन रंगों में पेश किया गया है - ल्यूसर्न ब्लू और सैफायर ब्लैक, ग्रेफाइट के साथ सैफायर ब्लैक और कोरोसी रेड एंड ग्रेफाइट. बाइक को डिलीवरी अप्रैल 2022 के अंत से शुरू की जाएगी.
More Related News