![ट्रांसपेरेंट कपड़े पहन टीना दत्ता ने सीढ़ियों पर खड़े होकर दिए एक से बढ़कर एक पोज, ग्लैमरस अदाओं से लूट ली महफिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/01/fcbea4abfd6cb5c691e0b6848688a505_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
ट्रांसपेरेंट कपड़े पहन टीना दत्ता ने सीढ़ियों पर खड़े होकर दिए एक से बढ़कर एक पोज, ग्लैमरस अदाओं से लूट ली महफिल
ABP News
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस टीना दत्ता (Tina Dutta) अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरों को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. ट्रांसपेरेंट आउटफिट में टीना (Tina) का बेहद ही ग्लैमरस अंदाज देखने को मिल रहा है.
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस टीना दत्ता (Tina Datta) हमेशा ही अपने लुक और ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी (Tina Datta Latest Photoshoot) लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरों को शेयर की है. इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस के लिए उन पर से नजरें हटा पाना मुश्किल हो रहा है. लेटेस्ट तस्वीरों में टीना दत्ता (Tina Dutta) बेहद ही ट्रांसपेरेंट कपड़े पहने हुए दिखाई दे रही हैं. दरअसल जो लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं उसमें टीना (Tina Datta) ने नीले रंग की स्कर्ट और टॉप पहन रखा है. एक्ट्रेस का टॉप क्रॉप स्टाइल का है.
अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में टीना दत्ता बालों से खेलती हुई दिखाई दे रही हैं, तो वहीं कभी सीढ़ियों पर खड़ी होकर पोज देती हुई नजर आ रही हैं. अपनी इन तस्वीरों को (Tina Datta Instagram) इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए टीना दत्ता ने कैप्शन में लिखा है- मंडे ब्लूज को हराएं. टीना दत्ता (Tina Datta) इससे पहले भी अपने एक फोटोशूट को लेकर खूब चर्चा में रही थीं. उस फोटोशूट (Tina Datta Photoshoot) में बंद लाइट में टीना बोल्ड पोज देती हुई नजर आई थीं.