ट्रम्प प्रशासन के एक और फैसले को जो बाइडेन ने पलटा, भारत से आंतरिक सुरक्षा संवाद फिर से करने का फैसला
NDTV India
यह संवाद सबसे पहले मई 2011 में ओबामा प्रशासन में शुरु हुआ था. इसके बाद आंतरिक सुरक्षा मंत्री जेनेट नैपोलितानो अपने तत्कालीन भारतीय समकक्ष पी. चिदंबरम से बात करने के लिए भारत गई थीं. दूसरा भारत-अमेरिका आंतरिक सुरक्षा संवाद 2013 में वाशिंगटन डीसी में हुआ था.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने भारत के साथ आंतरिक सुरक्षा संवाद फिर से शुरू करने की घोषणा की है. पूर्ववर्ती ट्रंप प्रशासन ने यह संवाद बंद कर दिया था. यह घोषणा तब की गई है जब एक दिन पहले आंतरिक सुरक्षा मंत्री अलेजांद्रो मयोरकस ने सोमवार को अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू से बात की और भारत तथा उनके विभाग के बीच साझेदारी को और मजबूत करने की इच्छा जताई.More Related News