)
ट्रंप पर हमले को लेकर सीक्रेट सर्विस की हेड ने किया स्वीकार, ये हमारी बड़ी विफलता
Zee News
अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की निदेशक किंबरले चिटले ने डोनाल्ड ट्रंप पर हमले को बड़ी सूरक्षा चूक के रूप में स्वीकार किया है.
नई दिल्ली. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले को लेकर सीक्रेट सर्विस की निदेशक किंबरले चिटले ने गलती स्वीकार की है. अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की निदेशक का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप की हत्या का प्रयास बीते कुछ दशकों में एजेंसी की ‘सबसे बड़ी अभियानगत विफलता’ थी. उन्होंने कहा कि वह ट्रंप की रैली पर हमले के बाद एजेंसी की किसी भी सुरक्षा चूक की पूरी जिम्मेदारी लेती हैं.
More Related News