![ट्रंप ने मेक्सिको के खिलाफ 'टैरिफ वॉर' एक महीने के लिए टाला, कनाडाई पीएम ट्रूडो को भी मिलाया फोन](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67a0e9fcb1986-trump-tariff-could-result-in-retaliatory-measures-from-china-and-other-countries-on-us-imports-the-030823315-16x9.png)
ट्रंप ने मेक्सिको के खिलाफ 'टैरिफ वॉर' एक महीने के लिए टाला, कनाडाई पीएम ट्रूडो को भी मिलाया फोन
AajTak
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका-कनाडा और अमेरिका-मेक्सिको के बीच 'टैरिफ वॉर' शुरू कर दी है, जिससे आर्थिक तनाव पैदा हुआ है. मेक्सिकन राष्ट्रपति शीनबाम ने ट्रंप से बात कर टैरिफ को एक महीने के लिए रोकने पर सहमति हासिल कर ली है. कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्रंप की नीति पर कड़ी टिप्पणी की, लेकिन बातचीत का रास्ता खुला रखा है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के साथ मेक्सिको पर भी 25 फीसदी का टैरिफ लगाया है, जिससे दोनों देशों में लोकल बिजनेसेज के लिए भारी मुश्किलें पैदा हुई हैं. इस बीच मेक्सिको की राष्ट्रपति ने बताया कि उनकी ट्रंप से बात हुई और वे मेक्सिको पर टैरिफ को तत्काल प्रभाव से एक महीने तक रोकने के लिए सहमत हुए हैं. राष्ट्रपति शीनबाम ने बताया कि मेक्सिको अमेरिका में ड्रग्स की तस्करी से बचने के लिए तुरंत सीमा पर 10,000 नेशनल गार्ड तैनात करेगा.
राष्ट्रपति शीनबाम ने बताया कि वह और ट्रंप बातचीत जारी रखने पर सहमत हैं, लेकिन दोनों नेताओं के बीच फिलहाल कोई बैठक तय नहीं है. उधर ट्रंप ने भी मेक्सिकन राष्ट्रपति के साथ हुए इस शॉर्ट-टर्म समझौते की पुष्टि की और बताया कि तत्काल प्रभाव से एक महीने के लिए टैरिफ को रोका गया है.
यह भी पढ़ें: अब यूरोप से बदला लेंगे ट्रंप! कनाडा, मेक्सिको, चीन के बाद EU पर टैरिफ लगाने की तैयारी, बोले- बुरा सुलूक...
मसलन, ट्रंप ने अपने एक हालिया सोशल मीडिया पोस्ट में भी बताया कि मेक्सिको-कनाडा की सीमा से लगातार हो रही ड्रग्स सप्लाई से हर साल हजारों अमेरिकी मारे जा रहे हैं. इसको लेकर ट्रंप काफी सख्त हैं और रोकने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं, जिसमें उन्होंने सीमा पर पहले ही अतिरिक्त बलों की तैनाती कर दी है.
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से भी ट्रंप ने की बात!
डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर जब से 'टैरिफ वॉर' छेड़ा है, तब से दोनों देशों के बीच आर्थिक तनाव लगातार बढ़ रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो से फोन पर उनकी बातचीत हुई है और वह फिर से 3 बजे (लोकल टाइम के हिसाब से) कॉल करेंगे. इस बातचीत की जानकारी ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में दी और शिकायत की कि कनाडा में तो अमेरिकी बैंकों को अपना ब्रांच खोलने और बिजनेस करने की इजाजत नहीं है.
![](/newspic/picid-1269750-20250213043901.jpg)
अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के मौके पर भारत का राष्ट्रगान 'जन गण मन' गाकर अपना प्यार जताया है. उन्होंने कहा कि वे अगस्त में भारत आने की उम्मीद कर रही हैं. मिलबेन ने भारतीय राष्ट्रगान को बेहद खूबसूरती से गाया और कहा कि पीएम मोदी के अमेरिका आने पर वे बहुत खुश हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250213014242.jpg)
कैरोलिन लेविट ने कहा, 'राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्टील पर वास्तविक 25 प्रतिशत टैरिफ बहाल करने और एल्युमीनियम पर टैरिफ को 25 प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए वर्तमान की कमियों को दूर करने के लिए घोषणापत्र पर साइन कर दिए हैं. प्रशासन का मानना है कि ये टैरिफ हमारे देश सुरक्षा की रक्षा करेंगे और अमेरिकी कर्मचारियों को प्राथमिकता पर रखेंगे.'
![](/newspic/picid-1269750-20250212190606.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से बात की है. इस बारे में यूक्रेन के राष्ट्रपति ने जानकारी दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मैंने डोनाल्ड ट्रंप के साथ सार्थक बातचीत की. हमने शांति प्राप्त करने के अवसरों के बारे में लंबे समय तक बात की. हम अमेरिका के साथ मिलकर, रूसी आक्रामकता को रोकने और एक स्थायी, विश्वसनीय शांति सुनिश्चित करने के लिए अपने अगले कदमों की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं.'